Custodial Death:

Custodial Death:

कस्टोडियल डेथ यानी कि पुलिस हिरासत में पुलिस के अत्याचार के द्वारा बंदी की मौतl जब पुलिस हिरासत में किसी बंदी की पुलिस की  पिटाई के कारण बंदी की मौत हो जाती है तब इसे कस्टोडियल डेथ करते हैंl


27 वर्ष का एक युवक जिसका नाम जमाल हुसैन था  दुबई में एक क्लीनर का काम करता था, छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर आया था अपनी पत्नी बच्चों और मां के साथ और दो-तीन दिन बाद 22 सितंबर 2021को दुबई लौटने ही वाला था 14 सितंबर 2021को 6/7 पुलिसकर्मी रात को करीब 11:30 बजे उसके घर पर आए और बेरहमी से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे थाना ले गए लॉकअप में बंद कर दिए,पहले से ही लॉकअप में एक व्यक्ति जिसका नाम रंजीत देबनाथ था उसने बताया कि जमाल को लॉकअप लाया गया तो वह काफी रो रहा था उसके सीने में भी काफी दर्द की शिकायत थी सुबह होने पर जब पुलिसकर्मी ने उसे उठाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे मृत पाया
पति की मृत्यु के बाद पत्नी ने आईपीसी की धारा  304/34 लगा दियाl माझा के लिए 5000000 का मांग किया गया था पर 1000000 ही मुआवजा दिया गया दिया गयाl 

टिप्पणियाँ